एक दृष्टी में
विद्यावती देवी महाविद्यालय "विद्यावती देवी सेवा न्यास लखनऊ" द्वारा संचालित एवं दी.द.उ. गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर से सम्बध्द वैष्णवी नगर (झरही), तहसील तमकुहीराज,जनपद कुशीनगर में दिनांक 01 जुलाई 2015 से संचालित हो रहा है।
इस महाविद्यालय के सतहपना के पीछे ग्रामीण क्षेत्र में सामाजिक परिवर्ध्दन एवं सम्बर्द्धन का ध्येय है। आज के परिवेश में यह महाविद्यालय ग्रामीणों का चतुर्दिक विकाश करेगा तथा क्षेत्र के युवको एवं युवतियों में शैक्षणिक,नैतिक वैद्यिक मूल्यपूरक एवं उत्तम संस्कारों को बढ़ावा देगा।
इस विद्यालय की संकल्पना दुबौली के डी. के. राय के मानस पटल में वर्षो से संकल्पित थी। अन्ततः यह संकल्पना वैष्ण्वी नगर ( भरपाटिया ) झरही की धरती पर निजी श्रोतों से वगैर सरकारी गैर सहायता के साकार हुई।
यह महाविद्यालय महात्मा गौतम बुद्धा के निर्वाणस्थली कुशीनगर के समीप उत्तर प्रदेश एवं बिहार की सीमा पर स्थित है। स्नातक स्तर पर विज्ञान वर्ग ( बी.एस.सी. ) के अन्तर्गत भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जन्तु विज्ञान व गणित के अलावा वाणिज्य संकाय ( बी.काम ) व कला संकाय ( बी.ए. ) के अन्तर्गत विषय - हिंदी, संस्कृत, राजनीतिशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, समाजशास्त्र, मध्यकालीन इतिहास एवं गृह विज्ञान की सम्बध्दता प्राप्त हुई है।
Read more..